मोदी ने फिर गांधी परिवार पर साधा निशाना

मोदी ने फिर गांधी परिवार पर साधा निशानाझज्जर (हरियाणा) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधी परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए हरियाणा में राबर्ट वाड्रा से जुड़े विवादास्पद भूमि सौदे को उठाया।

मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी प्रहार किया। उन्होंने राज्य एवं केंद्र की कांग्रेस सरकार पर किसानों को हल्के में लेने और उनकी जमीन को काफी कम कीमत पर बेचने का आरोप लगाया।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि हरियाणा में पिता.पुत्र की जोड़ी कारोबार चला रहे हैं जबकि दिल्ली में माता-पुत्र की जोड़ी यह काम कर रहे हैं। इससे भी काम नहीं चलने पर अब दामादजी मैदान में आ गए हैं। मोदी ने कहा कि किसान घबराये हुए हैं कि सरकार उनकी जमीन ले रही है और एजेंटों को काफी कम दाम पर बेच रही है। जीजाजी के कारण किसानों को अपनी जमीन कौड़ियों के दाम पर बेचनी पड़ रही है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा हरियाणा सरकार की भूमि नीति के कारण ‘एक व्यक्ति बिना एक पैसे से तीन महीने में 50 करोड़ रूपये कमाता है। शाहजादे (राहुल गांधी) ये कैसी नीति है जिसके जरिये आपने अपने जीजाजी को जमीन दी।

भूमि सौदे के मुद्दे पर गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या कोई यहां पर है जो बिना एक पैसा निवेश किये हुए ही तीन महीने में 50 करोड़ रूपये कमा सकता है? उन्होंने सवाल किया कि यहां कोई जादूगर है जो ऐसी कला जानता हो? ऐसी कला सिर्फ शाहजादे के परिवार को ही पता है। गुस्से की राजनीति और भाषण में मर्यादा की कमी के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है। शाहजादे कहते हैं कि वे गुस्से की राजनीति नहीं करते हैं। वे दिन लद गए जब वे ऐसा किया करते थे क्योंकि अब देश की जनता के गुस्से का समय है।

मोदी ने कहा कि वे पिछले 60 वर्षों से गुस्से की राजनीति कर रहे है। उन्होंने विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का दुरूपयाग किया। इस बार लोगों में इतना अधिक गुस्सा है कि किसी और का गुस्सा काम नहीं करेगा। राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि आप हमें मर्यादा और आदर्श की भाषा का उपदेश देते हैं। आप ही ने देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया जब वे अमेरिका गए हुए थे और अपने आप को चमकाने के लिए पत्रकारों के समक्ष कैबिनेट के निर्णय को फाड़ कर फेंकने की बात कही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 14:58
First Published: Monday, April 7, 2014, 14:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?