RSS सर्वे: PM पद की दौड़ में राहुल से आगे मोदी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले आरएसएस के मुखपत्र ‘आर्गेनाइजर’ द्वारा किए गए जनमत सर्वेक्षण में बताया गया है कि मतदाताओं में विकास और शासन मुख्य मुद्दे हैं और राम मंदिर का इसमें कोई जिक्र नहीं किया गया है।

साप्ताहिक के नवीनतम अंक में प्रकाशित सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद हैं लेकिन दक्षिण भारत में राहुल गांधी को बढ़त हासिल है।

मतदाताओं के बीच पांच शीर्ष मुद्दों में भ्रष्टाचार शामिल नहीं है जबकि दस मुद्दों में यह जरूर आता है। जनमत सर्वेक्षण में राम मंदिर का जिक्र नहीं किया गया है।

आर्गेनाइजर और लोक सारथी फाउंडेशन द्वारा 380 संसदीय क्षेत्रों में कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि जिन 1 . 14 लाख मतदाताओं को सर्वेक्षण में शामिल किया गया उनमें अधिकतर ने रोजगार और बिजली, अस्पताल, सड़क एवं पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को अपनी मुख्य चिंता बताई। सर्वेक्षण केंद्रीय, पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में किए गए।

सर्वेक्षण को जनवरी के पहले हफ्ते और मार्च के पहले दो हफ्ते में किया गया ताकि ‘‘मतदाताओं के विचार’’ और उनके नेतृत्व पसंद के बारे में जाना जा सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 20:13
First Published: Sunday, March 30, 2014, 20:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?