
आसनसोल/बांकुड़ा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान धांधली की शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग पर निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया और उन्होंने उसे अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दी।
मोदी ने आसनसोल में एक चुनाव सभा में कहा, ‘‘आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आपका इरादा क्या है? अगर आपको लगता है कि अभी मैं जो कुछ कह रहा हूं वो गलत है तो आप मेरे खिलाफ एक और मामला दर्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं।’’ चुनाव आयोग के निर्देश पर मोदी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने आयोग पर यह हमला बोला है।
आयोग ने कहा था कि उन्होंने गांधीनगर में वोट देने के ठीक बाद पार्टी का चुनाव चिह्न दिखाकर और एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर चुनाव कानूनों का उल्लंघन किया है।
मोदी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी हिंसा तथा मतदान में धांधली की शिकायतों से निपटने में उपयुक्त कार्रवाई करने में नाकाम रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘निष्पक्ष चुनाव कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपके खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगा रहा हूं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आप इन इलाकों में चुनाव में धांधली और हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया। चुनाव आयोग का काम लोगों की रक्षा करना है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाएं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 17:41