.jpg)
अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज सरदार पटेल को याद करते हुए गुजरात के लोगों से कहा कि दिल्ली की सत्ता में पहुंचाने के लिए लोग उनके पक्ष में मतदान कर सरदार पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें जेल भेजा जाता है तो वह वहां चाय की दुकान खोलेंगे।
राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष झूठ फैला रहे हैं और वह इस बात से अनभिज्ञ हैं कि राज्य पहले ही यहां भ्रष्टाचार रोधी लोकायुक्त को नियुक्त कर चुका है। राहुल गांधी ने कहा था कि यदि गुजरात में लोकायुक्त होता तो मोदी जेल में होते।
मोदी ने कहा कि वे (कांग्रेस) मुझे जेल पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यदि मुझे जेल की सजा होती है तो मैं वहां चाय की दुकान खोलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा उन्हें केंद्र की सत्ता में आने से रोकना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 10:05