नई दिल्ली : 2002 के गुजरात दंगों के लिए माफी मांगने के मुद्दे को टालने के लिए नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो माफी मांगने से भागते हैं । कांग्रेस ने कहा कि मोदी देश को यह साबित कर देना चाहते हैं कि तानाशाह कभी माफी नहीं मांगता ।
कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा कि अगर आप 1984 के दंगों को देखें, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने माफी मांगी । लेकिन मोदी ऐसे हैं जो माफी से भागते हैं । वह देश को यह साबित कर देना चाहते हैं कि एक तानाशाह कभी माफी नहीं मांगता ।
अफजल की यह टिप्पणी मोदी के उस बयान के बाद आयी है कि उनसे माफी मांगने के लिए कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखजोखा देना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी हर दिन कुछ न कुछ कहते हैं । लेकिन जहां तक उनकी यादास्त का सवाल है उनका सामान्य ज्ञान बहुत ही खराब है । उन्हें जो कुछ दिया जाता है वह सिर्फ वहीं बोलते हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 14:39