देश में पहली बार 'दामाद पावर' सुनाई दिया : मोदी

देश में पहली बार `दामाद पावर` सुनाई दिया : मोदीरतकुडिया (पाली) : भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद पर हमला तेज करते हुए आज कहा कि देश में ‘दामाद पावर’ पहली बार सुनाई दिया, शहजादे (राहुल गांधी) के जीजा (राबर्ट वाड्रा) को राजस्थान में सौर उर्जा के नाम पर किसानों से खरीदी गयी हजारों एकड भूमि लेकर दे दी गई।

मोदी, पाली संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पी पी चौधरी के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा, ‘देश में हाइड्रो पावर, सोलर पावर, विंड पावर, न्यूक्लियर पावर का नाम तो सुना है लेकिन देश में पहली बार ‘दामाद पावर’ सुनाई दिया है।’ उन्होने कहा कि शहजादे (राहुल गांधी) के जीजा राबर्ट वाड्रा को सोलर पावर के नाम पर किसानों से हजारों एकड भूमि लेकर दामाद को दे दी गई। किसान कैसे सहन करेगा इनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।

मोदी ने कहा कि किसानों की हजारों एकड भूमि लेने के बावजूद सौर उर्जा की एक भी योजना शुरू नहीं हुई जबकि गुजरात में सोलर पावर की बडी परियोजना शुरू हो चुकी है।

मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर आक्रमण तेज करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘धोखा’ पत्र बताया और कहा कि ‘ कांग्रेस ने वर्ष 2009 के चुनाव में दस करोड युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था ,क्या आपके क्षेत्र में दिल्ली की सरकार से किसी को रोजगार मिला है। कांग्रेस ने इस बार भी अपने घोषणा पत्र में इसी वायदे को पुन दोहराया है ,ऐसा करके कांग्रेस ने युवाओं से धोखा किया है। संप्रग सरकार ने दस साल में देश को बर्बाद किया है। ’ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘कांग्रेस की झूठ बोलने की ताकत देखिये ,जनता को गुमराह करने की काबिलयत देखिये उनकी सरकार ने दस करोड युवाओं को रोजगार नहीं दिया ,जिन्होने भरोसा तोडा है वे आपके काम नहीं आयेंगे। ’ उन्होने कहा ‘सोनिया जी, शहजादे जी ,आपने देश के नौजवानों के साथ धोखा किया है ,मैं जनता से आहवान करता ह्रू कि जो वायदा तोडे ,उससे नाता तोड दो। देश के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए ,दिल्ली की सरकार अंहकार में डूबी हुई है। इनके न नेता है ,न नीति है और न कुछ करने की नीयत है। नौजवानों को अपना भविष्य बदलना है तो दिल्ली की सरकार को बदलना होगा ’ (एजेंसी)


First Published: Monday, April 7, 2014, 18:55
First Published: Monday, April 7, 2014, 18:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?