
तिरूवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने इतालवी मरीन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम घसीटने के लिए प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ‘निराधार आरोप’ लगाए हैं। पिछले दिनों असम में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने कहा था कि सोनिया बताए कि किसने केरल के तट के पास दो मछुआरों की हत्या के बाद दोनों इतालवी मरीन की देश से ‘सुरक्षित निकासी’ में मदद की।
इस बयान पर मोदी पर हमला बोलते हुए चांडी ने भाजपा नेता को चुनौती दी कि या तो वह अपने आरोप साबित करें या ‘निराधार आरोप’ लगाने के लिए माफी मांगे। कल शाम एक बयान में चांडी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मोदी के आरोप ‘पूरी तरह निराधार हैं जिनमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है।’ केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मोदी ने जो कहा, अगर उनके पास उसे लेकर सबूत है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए। अगर उनके पास इसके सबूत नहीं हैं तो उन्हें आरोप वापस लेने चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’
मामले का ब्योरा पेश करते हुए चांडी ने कहा कि भारतीय समुद्री क्षेत्र में दो मछुआरों को मारने के आरोपी दोनों मरीन - मस्सीमिलानो लातोरे और सल्वातोर गिरोने को केरल पुलिस ने फरवरी 2012 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोल्लम के एक पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और सत्र अदालत में जमा की गयी। इसके बाद से मरीन दो बार इटली गए, एक बार अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने और दूसरी बाद इटली के राष्ट्रीय चुनावों में मतदान करने के लिए। इसके लिए उन्हें क्रमश: केरल उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिली थी।
उन्हें कहा कि दोनों ही बार उन्हें ठोस गारंटी के बाद जाने की मंजूरी दी गयी कि वह समय सीमा खत्म होने से पहले भारत लौट आएंगे और सुनवाई का सामना करेंगे। चांडी ने कहा कि केरल की कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार हमेशा से दृढ़ता से मानती आयी है कि मरीन के खिलाफ भारतीय कानून के अनुरूप देश में ही मामला चलना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 11:47