.jpg)
गुंटूर (आंध्र प्रदेश) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीवी नरसिम्हा राव की तुलना बहादुर शाह जफर से करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को आखिरी मुगल शासक की तरह अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन नहीं मिल पाई। आंध्र के गुंटूर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बहादुर शाह जफर ने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी, नरसिम्हा राव भारत की आर्थिक आजादी के लिए लड़े।
मोदी ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने नरसिम्हा राव को दिल्ली में उसी तरह दो गज जमीन नहीं दी, जैसे ब्रिटिश शासकों ने बहादुर शाह जफर को दफ्न करने के लिए नहीं दी थी।
उन्होंने कहा कि जब बहादुर शाह का निधन हुआ, ब्रिटिश सरकार ने उन्हें इसलिए दो गज जमीन नहीं दी क्योंकि उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी। जब नरसिम्हा राव का निधन हुआ `मां-बेटा` सरकार ने उन्हें दिल्ली में जमीन देने से इनकार कर दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि नरसिम्हा राव आर्थिक आजादी के लिए लड़ने वाली कांग्रेस के पारंपरिक तरीके से हट गए थे और बावजूद इसके कि उन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस को दी, पार्टी ने उनके शव को पार्टी कार्यालय में रखने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 19:53