
चंदौली (उत्तर प्रदेश) : नरेन्द्र मोदी पर प्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आज उनपर ‘गुस्से से भरी’ राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारत और उसकी जनता की ताकत को नहीं समझते।
जासूसी मुद्दे को लेकर उनपर हमला करते हुए राहुल गांधी ने मोदी के पोस्टरों पर महिलाओं को शक्ति देने का वादा करने वाले नारों को बदलने की सलाह देते हुए कहा, क्योंकि ‘यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने महिलाओं के पीछे पुलिस भेजी और गुजरात में उनके फोन टैप कर रहे हैं।’ वाराणसी में रोड शो के बाद चंदौली में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात के औद्योगिक समूह अडानी के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर मोदी पर तंज कसे।
यह स्पष्ट करते हुए कि कांग्रेस उद्योगपतियों के विरुद्ध नहीं है, राहुल ने कहा, ‘हम आपके सपने पूरे करना चाहते हैं। वह (मोदी) अडानी को सपने दिखाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि देश को आगे बढ़ना है तो उद्योगपतियों और श्रमिकों के बीच साझेदारी होनी ही चाहिए। श्रमिक, किसान और मजदूर सभी विकास का हिस्सा होंगे।’ राहुल ने कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण ‘गुस्से से भरे हुए हैं, लेकिन भारत प्रेम पर काम करता है क्रोध पर नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘भारत सभी के लिए है। यह हिन्दूओं, मुसलमानों, सिख और ईसाई के लिए है। यह हर जाति और समुदाय का है, गरीबों और धनिकों का है और सभी का ही रहेगा।’ मोदी पर उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैंने दिल्ली में एक पोस्टर देखा, जिसमें मोदीजी की तस्वीर थी और उसपर लिखा था ‘महिलाओं को मैं शक्ति दूंगा’। मैं, हम नहीं, सिर्फ मैं।’
चंदौली में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘वह (मोदी) आपके पास आते हैं और कहते हैं, आपने कुछ नहीं किया है। भारत में पिछले 60 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। वह किसानों, श्रमिकों से पूछते हैं, आपने क्या किया। कहते हैं कि भारत सो रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने समझा कि भारत जाग गया है। व्यापारी, किसान, उद्योगपति, कर्मचारियों ने भारत को आगे बढ़ाया है। भारत एक बाघ की तरह आगे बढ़ा है और मोदी आपके पास आते हैं और कहते हैं कि मुझे चौकीदार बना दो। पिछले 60 साल में कुछ नहीं हुआ। मोदी कहते हैं वह परिवर्तन करेंगे।’ गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपने हमले जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं से मोदी कहते हैं कि उनके पास शक्ति नहीं है और वह उन्हें ताकत देंगे।
राहुल ने कहा, ‘उनमें भारत की समझ नहीं है। भारत की महिलाओं को शक्ति देने की जरूरत नहीं है। उनमें बहुत ताकत है। कोई भी देश को ताकत नहीं दे सकता है। उसके पास ताकत है। आपके हाथों में, आपके दिल में शक्ति है। कोई आपको बाहर से ताकत नहीं दे सकता।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘गुजरात में आपने (मोदी ने) महिला के पीछे पुलिस भेजी, महिला का फोन टैप किया। आपने पुलिस और गृह मंत्रालय को उनकी बातचीत सुनने दी। आप वह बंद करें। शक्ति देने की कोई जरूरत नहीं है। देश के पास स्वयं शक्ति है। कृपया आप इस देश को थोड़ा सम्मान दें।’ उन्होंने कहा, दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ‘सिर झुकाकर आपके (जनता के) पास आते हैं। हम आपकी ताकत को समझते हैं। हम आपसे यह नहीं कह सकते कि पिछले 60 साल में आपने कुछ नहीं किया।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम यह नहीं कह सकते कि हम देश बदल देंगे। आप ऐसा करेंगे। आपकी ताकत इसे बदलेगी। हममें और उनमें यही फर्क है। वह (भाजपा) लोगों को लड़ाते हैं, गुस्सा फैलाते हैं। हम प्रेम और करूणा फैलाते हैं।’ समाजवादी पार्टी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राहुल ने उनपर महिला आरक्षण विधेयक को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हम संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के दल आरक्षण देने वाले विधेयक को रोक रहे हैं। उन्होंने इसे पारित नहीं होने दिया। हमारा पहला काम महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना होगा। हम सिर्फ महिलाओं के लिए 2,000 थाने खोलेंगे और हम पुलिस में 25 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती करेंगे।’
उन्होंने चंदौली से कांग्रेस प्रत्याशी तरूण पटेल से कहा ‘सच के लिए लड़ो, किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हक के लिए लड़ो।’ उन्होंने ‘इतना प्रेम’ देने के लिए बनारस के लोगों को धन्यवाद भी दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 21:29