
इलाहाबाद : राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने अपने चहेते औद्योगिक समूह को फायदे पहुंचाने में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई होने के डर से गुजरात में आरटीआई आयुक्त और लोकायुक्त की नियुक्ति में अवरोध पैदा किया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मोदी एक सक्षम चौकीदार होने के अपने दावे के साथ आपको उलझाने की कोशिश करते हैं। आपको याद रखना होगा कि कई बार चौकीदार ही चोरी करता है। यह जोखिम और बढ़ जाता है जब एक ही चौकीदार हो और उस पर नजर रखने वाला कोई नहीं हो’’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के खिलाफ नहीं है क्योंकि उन्हें विकास की यात्रा में साझेदार बनाने की जरूरत है और उनकी क्षमताएं रोजगार निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लेकिन गुजरात के स्वघोषित चौकीदार मोदी किसानों की कीमत पर एक पसंदीदा औद्योगिक समूह को फायदा पहुंचा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप केवल उनकी प्राथमिकताएं देखिए। वह स्वास्थ्य और शिक्षा पर 8000 करोड़ से ज्यादा खर्च नहीं करते। दूसरी तरफ उन्होंने किसानों की 45000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया और उसे एक रपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर अपने चहेते औद्योगिक समूह को मुहैया कराया।’’ राहुल ने कहा, ‘‘मैं मोदी को राज्य में आरटीआई आयुक्त और लोकायुक्त की नियुक्ति करने की चुनौती देता हूं जहां वह एक दशक से अधिक समय से राज कर रहे हैं। गुजरात के चौकीदार तब सलाखों के पीछे होंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 21:23