
चेन्नई : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए केंद्र और उनके राज्य के बीच ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन दिया।
मोदी ने जयललिता से फोन पर बात करके उनके द्वारा शुक्रवार को भेजे गए पत्र के लिए धन्यवाद दिया। पत्र में जयललिता ने उन्हें चुनावों में उनकी पार्टी की ‘शानदार जीत’ के लिए बधाई दी थी।
राज्य सरकार द्वारा जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जे जयललिता ने उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और तमिलनाडु की सरकार के बीच पूर्ण सहयोग रहेगा।’’ मोदी का यह आश्वासन अन्नाद्रमुक प्रमुख के उस पत्र के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा नेता के नेतृत्व में केंद्र और राज्य के सहयोग के एक अर्थपूर्ण युग के इंतजार की बात कही थी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने जयललिता को उनकी पार्टी की ‘उत्कृष्ट जीत’ के लिए बधाई भी दी। राज्य में जयललिता ने 39 में से 37 सीटें जीती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 16:42