सीतापुर: कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी द्वारा महिला जासूसी प्रकरण में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद उनके भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सरकार महिलाओं की इज्जत नहीं करती क्योंकि वह उनके फोन टेप कराती है।
राहुल ने यहां हरगांव में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी महिलाओं को सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे करते हैं। सचाई यह है कि मोदी की गुजरात सरकार औरतों की इज्जत नहीं करती। यही वजह है कि वह महिलाओं की फोन पर बातचीत को टेप करवाती है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार पर कुछ ऐसा ही हमला प्रियंका ने कल अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में आयोजित अनेक नुक्कड़ सभाओं में भी किया था। उन्होंने कहा था कि महिला सशक्तीकरण की बात करने वाले लोग कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं। ऐसे लोग महिलाओं का सम्मान क्या करेंगे।
राहुल ने कहा कि मोदी ने गुजरात में किसानों की 45 हजार एकड़ जमीन मात्र एक रुपये वर्गमीटर के हिसाब से एक औद्योगिक समूह को सौंप दी। उस जमीन पर आज तक एक भी औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के दावे करने वाले मोदी ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और जसवन्त सिंह को किनारे लगा दिया।
राहुल ने कहा कि अगर केन्द्र की कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ना शुरू की होती तो गुजरात के किसान मर गये होते। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:13