मोदी ने वाराणसी के बुनकरों से किया मदद का वादा

मोदी ने वाराणसी के बुनकरों से किया मदद का वादावाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शहर के मुस्लिम बुनकरों के उत्थान का वादा कर वाराणसी की `गंगा जमुनी तहजीब` को नमन किया। मोदी ने पवित्र हिंदू शहर की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति को नमन करते हुए कहा कि वह वाराणसी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाने वाली आध्यात्मिक राजधानी बनता देखना चाहते हैं।

मोदी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट की लड़ाई के लिए अपना नामांकन भरने से ठीक पहले कहा कि किसी ने मुझसे यहां आने के लिए नहीं कहा, किसी ने मुझे वाराणसी नहीं भेजा।

उन्होंने कहा कि गंगा मैया ने मुझे आमंत्रित किया..शायद वह मुझे आशीर्वाद दें। भगवान मुझे वाराणसी की गंगा-जमुनी तहजीब की सेवा करने की शक्ति दें। उन्होंने इंगित किया कि कैसे उन्होंने गुजरात के मुस्लिम पतंग निर्माताओं की स्थिति सुधारने में मदद की थी। मोदी ने कहा कि वह आधुनिक तकनीक, ब्रांडिंग, डिजाइनिंग और विपणन के साथ वाराणसी के मुस्लिम बुनकरों के लिए भी ऐसा ही करेंगे।

उन्होंने गुजरात की साबरमती नदी की तरह ही गंगा की सफाई कराने का भी वचन लिया। उन्होंने अपने रोड शो के अंत में कहा कि मेरे ख्याल से वाराणसी के लोग मुझे बहुत प्यार दे रहे हैं। रोड शो ने शहर में हजारों लोगों को आकर्षित किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:39
First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?