NDA सरकार में जेटली को मिलेगा महत्वपूर्ण पद: मोदी

अमृतसर : राजग के सत्ता में आने पर अरूण जेटली को महत्वपूर्ण पद दिए जाने का संकेत देते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता न सिर्फ केंद्र, बल्कि पंजाब में अकाली दल नीत सरकार की भी एक संपत्ति होंगे।

प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा, अरूण जेटली दिल्ली में हमारी सरकार के लिए काफी सहायक होंगे..यदि वह (जेटली) आते हैं, तो इससे बादल सरकार को मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वे जेटली से काफी कुछ उम्मीद कर सकते हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हाल में कहा था कि अमृतसर के लोग जेटली के रूप में संभावित उपप्रधानमंत्री को वोट देंगे। (एजेंसी)


First Published: Saturday, April 26, 2014, 11:12
First Published: Saturday, April 26, 2014, 11:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?