नहीं देखा मोदी जैसा झूठा और फ्रॉड नेता : मुलायम

नहीं देखा मोदी जैसा झूठा और फ्रॉड नेता : मुलायमआजमगढ़: पूर्वांचल की धरती पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी झूठे और फ्रॉड नेता हैं, उन्होंने न तो आज तक इतना बड़ा झूठा और फ्रॉड नेता देखा है और न ही सुना है।

उन्होंने गुजरात के विकास के दावों के विपरीत तथ्यों को बताते हुए झूठ का पुलिंदा बताया और लगे हाथों प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की फेहरिस्त भी मतदाताओं को बता दी।

मंगलवार को पूर्वाह्न् में आजमगढ़ संसदीय सीट से नामांकन करने के बाद जब मुलायम सिंह यादव कलक्ट्रेट से रैली स्थल जा रहे थे तो मार्ग में दो ओर कतारबद्ध खड़े स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर अभिभावदन किया, जिससे अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि ऐसा स्वागत कभी किसी नेता का नहीं हुआ होगा और वह इसका ऋण पूरी उम्र नहीं चुका सकेंगे।

हालांकि राजनीतिक माहौल बनाते हुए मुलायम सिंह यादव ने भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जमकर लताड़ते हुए कहा कि मोदी के गुजरात के विकास का दावा झूठ का पुलिंदा है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक महंगी खाद गुजरात में है। जब वह मुख्यमंत्री थे तब वित्तमंत्री पी. चिदंबर की धमकी के बाद भी यूपी में वैट नहीं लगाया था, जबकि गुजरात में नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त वैट लगा दिया है। यही हालत पेट्रोल, डीजल व सीएनजी की है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भूख के कारण एक भी आत्महत्या नहीं हुई है जबकि गुजरात में 37,792 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं, यही नहीं गुजरात से 44,000 बच्चे गायब हैं।

मुलायम ने कहा कि मोदी साहब बताएं कि कहां गए यह बच्चे। गुजरात में कुपोषण है और गर्भवती महिलाओं की दशा काफी दयनीय है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक तक नहीं है। वर्ष 2003 में मोदी ने मेट्रो ट्रेन की घोषणा की थी जो दस साल गुजर जाने के बाद भी एक कदम आगे नहीं बढ़ सकी जबकि उत्तर प्रदेश में इस दिशा में कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह एक दिन में पांच कुर्ता बदलते हैं और उनके पास 500 जोड़े कुर्ता हैं। वह नौटंकी करते हैं, उनकी नौटंकी मुलायम खत्म कर देंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 08:22
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 08:22
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?