मोदी PM पद के सबसे काबिल उम्मीदवार: साबिर

मोदी PM पद के सबसे काबिल उम्मीदवार: साबिर नई दिल्ली : कुछ दिन पहले तक नरेन्द्र मोदी के कटु आलोचक रहे जदयू से निष्कासित सांसद साबिर अली शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए और कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद के सबसे काबिल उम्मीदवार हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे अली को मोदी की प्रशंसा किए जाने पर जदयू ने निकाल दिया गया है। जदयू ने अली को बिहार में शिवहर से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन मोदी की प्रशंसा किए जाने पर उनकी उम्मीदवारी पार्टी ने वापस ले ली।

अली ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे काबिल और सक्षम उम्मीदवार हैं। उनके नेतृत्व से गरीब और वंचित वर्ग लाभान्वित होंगे।’ नीतीश कुमार को ‘पाखंडी’ कह कर उनकी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जदयू से सिर्फ यह कहने के लिए निष्कासित किया गया कि देश को आज एक मजबूत और दूरदर्शी नेता चाहिए।

जदयू में आने से पहले अली रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा में थे। भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वह तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को बहुत करीब से देख चुके हैं और उनकी कथनी तथा करनी में बहुत अंतर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 18:24
First Published: Friday, March 28, 2014, 18:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?