अहमदाबाद : चुनाव कानून का कथित उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच कर रही अहमदाबाद पुलिस ने कुछ समाचार चैनल के प्रतिनिधियों से अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा है।
रानिप इलाके में 30 अप्रैल को अपना मत डालने के बाद मतदान केंद्र के निकट पार्टी का प्रतीक कमल दिखाने और मीडिया को संबोधित करने के बाद मोदी विवादों में घिर गए थे। कुछ राष्ट्रीय समाचार चैनलों के ब्यूरो ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें ई-मेल के जरिए पुलिस की ओर से समन मिला है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 09:18