बड़ोदरा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 26 अप्रैल को गुजरात के आदिवासी बहुल इलाकों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
मोदी वाराणसी के अलावा बड़ोदरा से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह कल बड़ोदरा में रैली को संबोधित करेंगे जबकि पवीजेटपुर में मोदी शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो छोटा उदेयपुर क्षेत्र में आता है। सूत्रों ने बताया कि राहुल दाहोद सीट के तहत देवगढ़ बारिया और देदियापाड़ा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 17:52