
राघौगढ़ : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा है कि देश में प्रजातंत्र के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और इस पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मुसलमानों के लिए बातचीत करने के लिए बाध्य हो गए हैं।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के सिलसिले में अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने गृह नगर राघौगढ़ आये सिंह ने उर्दू वेबसाइट की लांचिंग और राजनाथ सिंह के टोपी पहनने के प्रश्न पर संवाददाताओं से कहा ‘यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है, जिसमें राजनाथ सिंह और नरेन्द्र मोदी को मुसलमानों के बारे में बात करनी पड़ रही है’। उन्होंने कहा कि देश के युवा काफी समझदार हैं, उनका एक भरोसा सिर्फ राहुल गांधी पर ही है।
सिंह ने मुसलमानों से सामंजस्य बिठाने के प्रश्न पर कहा कि कम से कम मोदी के श्रीमुख से मुसलमानों के हित साधने की बात तो निकली।
उन्होंने कहा कि अदालत में मोदी के खिलाफ प्रकरण चला हुआ है। हमारे यहां नीति है कि जब तक किसी व्यक्ति को सजा नहीं हो जाती, तब तक उसे निर्दोष ही माना जाता है।
सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचारियों को सजा देने की बात यदि मोदी करते हैं, तो उन्हें सबसे पहले बताना चाहिए कि अपने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री बाबूभाई बोकाड़िया को अदालत द्वारा तीन साल की सजा घोषित होने के बाद क्यों नहीं निकाला।
एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘आज देश में दो प्रकार की विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। इनमें से एक गांधीवादी अहिंसा की विचारधारा है और दूसरी गोलवलकर साहब की विधारधारा है, जो धर्म के नाम पर दंगे-फसाद करवाती है’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, दलित, आदिवासियों और पिछड़ों का साथ दिया है, जबकि भाजपा पूंजीपतियों का सहारा लेकर, करोड़ों रुपए के झूठे विज्ञापन कराकर पूंजीपतियों द्वारा देश पर कब्जा करना चाहती है।
सिंह ने कहा कि देश में कोई मोदी लहर नहीं है, सिर्फ मीडिया में ही है। इसके नतीजे 16 मई को ही दिखाई देंगे। इसके पूर्व दिग्विजय सिंह ने अपने पुत्र एवं विधायक जयवर्धन सिंह के साथ यहां वार्ड क्रमांक छह के मतदान केन्द्र नंबर 69 पर प्रात: 11.45 बजे मतदान किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 17:52