गुब्बारे वाले राहुल के बयान पर मोदी का जवाब, कहा-सोनिया ने ही गुजरात को घोषित किया नंबर 1

गुब्बारे वाले राहुल के बयान पर मोदी का जवाब, कहा-सोनिया ने ही गुजरात को घोषित किया नंबर 1 बीजापुर (कर्नाटक) : गुजरात के विकास मॉडल पर राहुल गांधी की गुब्बारे वाली टिप्पणी के लिए उनपर पलटवार करते हुए नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात की आलोचना करने की जगह देश पर ध्यान दें। गुजरात को उनकी मां सोनिया गांधी ने ही ‘नंबर एक’ घोषित किया है।

मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि आप सोचते हैं कि गुजरात मॉडल सिर्फ एक गुब्बारा है तो, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपनी मां पर विश्वास करते हैं ? द राजीव गांधी फाउंडेशन, जिसकी अध्यक्ष आपकी मां सोनिया गांधी हैं, उसी ने गुजरात को नंबर एक घोषित किया है। क्या आपको अपनी मां की बातों में भी गुब्बारा नजर आता है? क्या आपकी मां भी गुब्बारे छोड़ती हैं?’ उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेताओं के ‘झूठ के गुब्बारों’ को नकार दिया है।

बहुप्रचारित विकास के मॉडल पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने हाल ही में इसे ‘नया भारी-भरकम गुब्बारा’ बताया था जो ‘गैस’ से भरा हुआ है और कहा था कि यह 2004 और 2009 के भाजपा के ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान की तरह ही फूट जाएगा।

गुजरात मॉडल की आलोचना करने के लिए राहुल पर जवाबी हमला करते हुए मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार के निर्वाचन के लिए हो रहा है गुजरात सरकार के लिए नहीं।

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘शाहजादे आजकल गुजरात की बात करते हैं.. क्या यह गुजरात सरकार के निर्वाचन का चुनाव है? क्या उसका मुख्यमंत्री चुना जाना है? चुनाव प्रधानमंत्री के निर्वाचन के लिए है.. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए। इसलिए क्या चर्चा देश की सरकार के बारे में नहीं होनी चाहिए?’ मोदी ने कहा कि कांगेस यह स्पष्ट करे कि उसने उस साल के कार्यकाल में क्या किया? (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 22:36
First Published: Sunday, March 30, 2014, 22:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?