मोदी का गुजरात विकास माडल और सुशासन का दावा फर्जी: दिग्विजय

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात में विकास और सुशासन को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रचार को खारिज करते हुए कहा है कि गुजरात पर 1.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और वहां 20 अधिकारी जेलों में हैं।

दिग्विजय ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी गुजरात के विकास माडल की बात करते हैं। वर्ष 1985 में गुजरात पर कोई कर्ज नहीं था, जबकि आज उस पर 1.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जो राशि के हिसाब से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से तो कम है। मगर प्रति व्यक्ति के हिसाब से सबसे ज्यादा है।’ उन्होंने कहा कि चाहे निवेश हो, चाहे उत्पादन या फिर शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार विकास के किसी भी संकेतक के मामले में गुजरात नम्बर एक नहीं है।

मोदी के ‘गुड गवर्नेन्स’ (सुशासन) के नारे की खिल्ली उडाते हुए उन्होंने कहा, ‘गुजरात में 20 अधिकारी जेल में हैं। सजायाफ्ता बाबू भाई बोखिरिया और 400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी पुरुषोत्तम सोलंकी मंत्रिपरिषद में हैं।’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि यह चुनाव दो विचार धाराओं के बीच हो रहा है, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखकर कांग्रेस गरीबों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के साथ समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चल रही है, जबकि दूसरी तरफ वे ताकतें हैं, जो देश को कारपोरेट घरानों के हवाले कर देना चाहती है और जिनकी मदद से चुनाव प्रचार में बेतहाशा धन खर्च रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 16:45
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 16:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?