कोलकाता: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के हाथ खून से सने होने का उल्लेख कर उनकी आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह अगला प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन लोग ऐसे दु:स्वप्न को मंजूर नहीं करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘ नरेन्द्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके हाथ खून से सने हैं । वह भारत को हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध के आधार पर बांटना चाहते हैं । हम ऐसा भारत नहीं चाहते हैं, हम एकजुट भारत चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ मोदी अपना प्रचार भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। भारत के लोग ऐसे दु:स्वप्न को मंजूर नहीं करेंगे।’ ओब्रायन ने दावा किया कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे तब कोई भी तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन पायेगा।
तृणमूल नेता ने कहा, ‘ तृणमूल कांग्रेस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयेगी। तृणमूल कांग्रेस एवं तीन.चार क्षेत्रीय पार्टियों के खाते में 120 सीटें जाएंगी। इसलिए जब 16 मई को नतीजे सामने आयेंगे तब तृणमूल कांग्रेस वहां होगी।’ (एेजंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 17:56