मेहसाणा/अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वड़ोदरा के बाद अब वाराणसी के लिए कमर कस रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी जसोदाबेन और मां हीराबा मोदी ने बुधवार को मेहसाणा और गांधीनगर सीट से अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया।
स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका जसोदाबेन ने मेहसाणा जिले के उन्झा शहर में कोट कुवा क्षेत्र में वोट डाला। मोदी ने वडोदरा सीट से अपना हलफनामा दायर करते हुए पहली बार जसोदाबेन को अपनी पत्नी स्वीकार किया था। वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
जसोदाबेन अपने कुछ रिश्तेदारों सहित गांव में एक स्कूल में वोट देने पहुंची। हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और तेजी से निकल गई। मोदी के वैवाहिक स्थिति पर प्रतिद्वन्द्वी दलों की ओर से चर्चा करने पर उनके भाई सोमा मोदी ने आगे आकर स्थिति स्पष्ट की थी। मोदी की मां हिराबा ने गांधीनगर में सेक्टर 22 में एक स्कूल में वोट डाला। वह आटो रिक्शा में बैठकर गांधीनगर क्षेत्र में वोट डालने आई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 23:08