ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दूरदर्शन पर दिखाए गए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी द्वारा प्रियंका गांधी को `बेटी` समान कहने वाले हिस्से को प्रसारित नहीं करने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं है कि इस बीच इंटरव्यू के एक और अहम हिस्से को प्रसारित नहीं करने की बात सामने आ रही है।
अब यह बात सामने आ रही है कि इस इंटरव्यू में मोदी ने कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को कांग्रेस के सबसे अच्छे मित्रों में से एक बताया था। गौर हो कि अहमद पटेल भी गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू के इस हिस्से में नरेंद्र मोदी अहमद पटेल को अपना अच्छा दोस्त बता रहे हैं। हालांकि यह हिस्सा दूरदर्शन ने प्रसारित नहीं किया था।
मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा है कि पटेल मेरे अच्छे दोस्त थे और मैं उनके घर खाना खाने भी जाता था लेकिन अब पता नहीं क्यों वह मेरा फोन नहीं उठाते हैं। मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे पटेल से निजी संबंध थे और चाहता था कि ऐसा ही बना रहे लेकिन अब मेरी बात उनसे नहीं होती। वह मेरा फोन कॉल भी नहीं लेते।
दूसरी तरफ भाजपा ने इस प्रसारण को लेकर सरकार से जवाब मांगा है, जबकि कांग्रेस ने इस मुद्दे को भाव नहीं दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए संपूर्ण साक्षात्कार का प्रसारण किया जाए और उसमें कोई काट-छांट नहीं होनी चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 2, 2014, 09:20