BJP के शानदार प्रदर्शन पर बोले मोदी-यह भारत की जीत है

BJP के शानदार प्रदर्शन पर बोले मोदी-यह भारत की जीत हैज़ी मीडिया ब्यूरो

गांधी नगर : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि यह भारत की जीत है। रुझानों में भाजपा गठबंधन 325 सीटों पर आगे चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा अपने दम पर 272 सीट पर जीत दर्ज कर लेगी।

मोदी वड़ोदरा और वाराणसी दोनों सीटों से चुनाव जीत गए हैं। दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद मोदी ने ट्वीट, `यह भारत की जीत है और अच्छे दिन आने वाले हैं।` मोदी करीब 2.30 बजे संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं।

मोदी दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मिलने गए। मोदी की मां उनके छोटी भाई के साथ रहती हैं। मोदी वहां पर परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिले। मोदी की मां ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

इसके पहले रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी की मां ने आज अपने बेटे पर गर्व प्रकट किया और विश्वास जताया कि उनका बेटा देश के प्रधानमंत्री के तौर पर विकास के कार्य को आगे बढ़ाएगा।

नरेन्द्र मोदी की अभूतपूर्व जीत के संकेतों के बाद घर पर मन रहे जश्न के बीच हीराबा ने दो लोगों की मदद से भगवान सूर्य की पूजा की।

मतगणना के रुझानों को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है और वे देश में विकास के कार्य को और आगे ले जाएंगे।’
First Published: Friday, May 16, 2014, 12:51
First Published: Friday, May 16, 2014, 12:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?