
तिरुपति : गांधीनगर में मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करने और भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ प्रदर्शित करने को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यह उनके जीवन की पहली एफआईआर है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह हार का सामना कर रही है और इस बात को लेकर परेशान है कि एक समय चाय बेचकर गुजर बसर करने वाला यह शख्स उसे चुनौती दे रहा है।
मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे पूरे जीवन में मेरे खिलाफ एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। यहां तक कि सड़क पर गलत दिशा में स्कूटर चलाने या गलत तरीके से पार्किंग करने का भी कोई मामला नहीं रहा।’
मोदी ने कहा, ‘आज मैं जैसे ही यहां उतरा, मुझे अचानक पता चला कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मैं 30 अप्रैल का दिन कभी नहीं भूलूंगा। अगर कोई चाकू, पिस्तौल या बंदूक दिखाता है तो बात समझ में आती है लेकिन आपको पता है कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों की गई? क्योंकि मैंने लोगों को कमल का फूल दिखाया।’
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 23:30