ज़ी मीडिया ब्यूरोहोशियारपुर/पठानकोट/लुधियान (पंजाब) : गांधी परिवार पर नये सिरे से निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश एक ऐसी सरकार के भरोसे नहीं चल सकती जो मां-बेटे के आक्सीजन से चलती हो। मोदी ने कहा कि मृत, दुर्बल और टुकड़ों में बंटे शासन की जरूरत नहीं है।
मोदी ने होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश को केंद्र में मजबूत सरकार की जरूरत है जो उसे संप्रग सरकार द्वारा की गई बर्बादी से उबार सके। एक मृत, दुर्बल और टुकड़ों में बंटी सरकार समय की जरूरत नहीं है।’ सोनिया गांधी या राहुल गांधी का नाम लिये बिना भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘देश को कोई ऐसी सरकार नहीं चला सकती है जो मां और बेटे के आक्सीजन से चल रही हो।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में उन्होंने (सोनिया) केवल अपने बेटे के उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम किया। उन्होंने केवल अपने पु़त्र (राहुल) के भविष्य की चिंता की देश की नहीं। मां और बेटे ने देश को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया।’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि मनमोहन सिंह ने यहां (पंजाब) काम किया है, यहां पढ़ाने का काम किया लेकिन उस स्थान को कुछ नहीं लौटाया जहां से वह ताल्लुक रखते हैं।’ मोदी ने कहा कि लोग संप्रग सरकार के खोखले वादे से उब चुके हैं। ‘मेरे इरादे स्पष्ट हैं, मैं आपके जीवन में बदलाव लाऊंगा।’
विदेशी बैंकों में जमा कालेधन के बारे में मोदी ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार कालाधन वापस लाएगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि जब भी कालाधन वापस लाने की बात होती है तब कांग्रेस के लोग कांपने लगते हैं।’
अमरिंदर सिंह का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री का पर्दाफाश हो गया जब उनके विदेशी बैंक में खाते का पता चला। यह धन कहां से आया, आज या कल उन्हें इसका जवाब देना होगा।’ पठानकोट में मोदी ने कांग्रेस और स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) पर एक साथ मिलकर उन्हें सत्ता में आने से रोकने के एक सूत्री कार्यक्रम पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वे भाजपा के पक्ष में तूफान (हरीकेन) के कारण इसमें असफल रहेंगे।
मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सामान्य तौर पर राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी सत्तारूढ दल को हटाने के लिए एक साथ आते हैं लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी और एनजीओ तथा अन्य एक साथ मिलकर एक सूत्री एजेंडे पर काम कर रहे हैं जो सरकार बचाने या सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए है।’
मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में दिल्ली की सरकार नहीं बचेगी। यहां हरीकेन है (भाजपा के पक्ष में समर्थन का) और कांग्रेस के नेताओं को इसका आभास है कि 16 मई के बाद उन्हें कहां जाना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता कांप रहे हैं। कांग्रेस और संप्रग कई राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी और कई राज्यों में एकल अंक में रह जायेगी। कांग्रेस किसी भी राज्य में दोहरे अंक को नहीं छू पायेगी।’
पाकिस्तान से पंजाब में ड्रग्स भेजे जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आगाह किया कि भारत के दुश्मन जो देश को तोड़ने में विफल रहे हैं वे देश के युवाओं को बर्बाद करने के लिए मादक पदार्थ आतंकवाद का कुत्सित रास्ता अपना रहे हैं। गुरुदासपुर से पार्टी प्रत्याशी विनोद खन्ना के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘जो हमें युद्ध में पराजित नहीं कर सके, जो हमें आतंकवादियों की गोलियों और बमों से बर्बाद नहीं कर सके और जो देश को आंतरिक तौर पर तोड़ने में विफल रहे ऐसी शत्रु ताकतें अब नया रास्ता अपना रही हैं जो काफी खतरनाक है और यह रास्ता ‘मादक पदार्थ आतंकवाद’ का है।’
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि जब भाजपा नीत राजग सत्ता में आयेगी तब सीमा पार से भारत में भेजे जाने वाले मादक पदार्थ से जुड़ी बुराई पर लगाम लगायेगी। उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं को बर्बाद नहीं होने दे सकते।` उन्होंने किसानों को भी अपने साथ लाने का प्रयास किया और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं कृषि उत्पादों का उचित मूल्य देने का वादा किया। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे।
लुधियाना में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘मां-बेटे की सरकर ने पिछले 10 वर्षों में देश को लूटा है। 10 वर्षों में केंद्र ने केवल 1.25 करोड़ नौकरियां सृजित की है जबकि उन्होंने 10 करोड़ रोजगार के अवसरों का वादा किया था।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, April 25, 2014, 21:57