नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने शनिवार को नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर, एक स्पष्ट बयान देकर उनसे चुनाव प्रचार के बीच विवादास्पद बयान देने वाले प्रवीण तोगड़िया और गिरिराज सिंह जैसे लोगों से खुद को अलग करने को कहा है।
अग्निवेश ने राहुल गांधी के खिलाफ हनीमून सबंधी योग गुरू रामदेव की अपमानजनक टिप्पणी पर मोदी की चुप्पी पर आलोचना की। उन्होंने कहा, दुनिया ने रामदेव की टिप्पणी की निंदा की पर आपकी पार्टी बचाव करती दिखी। आपकी तरफ से बयान इस गलतफहमी को दूर कर सकता है। ऐसा नहीं होना पाखंड के तौर पर देखा जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 09:13