मोदी को तोगड़िया, गिरिराज से अलग रहना चाहिए: अग्निवेश

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने शनिवार को नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर, एक स्पष्ट बयान देकर उनसे चुनाव प्रचार के बीच विवादास्पद बयान देने वाले प्रवीण तोगड़िया और गिरिराज सिंह जैसे लोगों से खुद को अलग करने को कहा है।

अग्निवेश ने राहुल गांधी के खिलाफ हनीमून सबंधी योग गुरू रामदेव की अपमानजनक टिप्पणी पर मोदी की चुप्पी पर आलोचना की। उन्होंने कहा, दुनिया ने रामदेव की टिप्पणी की निंदा की पर आपकी पार्टी बचाव करती दिखी। आपकी तरफ से बयान इस गलतफहमी को दूर कर सकता है। ऐसा नहीं होना पाखंड के तौर पर देखा जा सकता है।

(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 09:13
First Published: Sunday, May 4, 2014, 09:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?