मोदी की उम्मीदवारी खारिज की जाए : कांग्रेस

मोदी की उम्मीदवारी खारिज की जाए : कांग्रेसनई दिल्ली: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से बुधवार को वडोदरा और वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की है। यह मांग गुजरात के गांधीनगर में वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' का प्रदर्शन करने के मामले में की गई है। गांधीनगर में मतदान करने के बाद मोदी स्याही लगी अंगुली के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिन्ह 'कमल' मीडिया को दिखाते नजर आए थे।

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि हमने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। हमने आयोग से तत्काल कार्रवाई करते हुए मोदी की उम्मीदवारी दोनों सीट से खारिज करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने पहले आयोग को संदेश भेजा और फिर लिखित शिकायत की है।

चुनावी आचार संहिता के अंतर्गत किसी भी राजनीतिक पार्टी को मतदान केंद्र के अंदर और आसपास पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदर्शित करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है।

मोदी पर हमला करते हुए अफजल ने कहा कि वह घमंडी हैं और खुद को कानून से ऊपर मानते हैं। अफजल ने कहा कि वह कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। मोदी खुद को प्रधानमंत्री और कानून से ऊपर मानने लगे हैं। लेकिन वह यह भूल गए कि इस देश में प्रधानमंत्री भी कानून से ऊपर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:31
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:31
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?