ज़ी मीडिया ब्यूरोबाड़मेर (राजस्थान) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शहजादे की धूम-3 स्टाइल देश की जनता को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, शहजादे यहां आए थे और धूम मूवी की बात कर रहे थे। मुझे लगता है कि वे गोपालगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के साथ मोटरसाइकिल रेस की बात कर रहे थे।
शरणार्थियों का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सरकार बांग्लादेश से आने वाले शरणार्थियों का अनुचित पक्ष लेती है, लेकिन पाकिस्तान के विस्थापितों को कोई सुविधा देने को तैयार नहीं है। मोदी ने पाकिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता का अधिकार देने की भी जमकर वकालत की।
भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह के गढ़ में एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, ‘अगर कोई बांग्लादेश से आता है तो उसका स्वागत किया जाता है और उसके लिए सारे नियम तोड़ दिए जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने यहां आने वाले शरणार्थियों के साथ वैसा व्यवहार नहीं किया जाता।’
पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए उन्होंने कहा, ‘वह यहां आते हैं क्योंकि वह भारत से प्रेम करते हैं। वह पाकिस्तान से किसी गलत इरादे से यहां नहीं आए हैं, बल्कि वह भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। उन्हें नागरिकता के कोई लाभ नहीं मिलते हैं। उन्हें यह अधिकार क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? हमें वोट बैंक की इस राजनीति को खत्म करने की जरूरत है।’
पाकिस्तानी शरणार्थियों को समर्थन का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप भारतीय नागरिकों की तरह ही हैं। हम न्याय करेंगे और आपको सारे अधिकार देंगे।’ वोट बैंक की राजनीति की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि इससे देश कमजोर हुआ है।
मोदी ने पेट्रोलियम एवं गैस के लिए राजस्थान में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस राज्य की असीमित संभावना देश को नई मजबूती दे सकती है और राज्य को देश का गौरव बना सकती है। उन्होंने कहा, `मुझे पता है कि आप कितने परिश्रमी हैं और आपके लिए पानी कितना जरूरी है। हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। हम नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करना चाहते हैं। यह देश को नई मजबूती दे सकता है।`
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, `पानी, गैस और पेट्रोल इस प्रदेश को देश का गौरव बना सकता है। यही हमारी वास्तविक प्राथमिकता है।` मोदी ने कहा कि जनता वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं बल्कि सुशासन के लिए वोट देने का फैसला कर चुकी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, `मुझे इस बात से बेहद तकलीफ होती है कि वोट बैंक की राजनीति देश को कमजोर करती है और अलगाव पैदा करती है। हमें इससे भारत को बचाने की जरूरत है।`
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया। मैं आपकी आंखों में धूल नहीं झोंकना चाहता, लेकिन मैं जानता हूं कि आप कितनी मेहनत करते हैं। आपके लिए पानी का क्या मोल है इसलिए हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। बाड़मेर में गैस और पेट्रोलियम का प्रचुर भंडार है। देश के लिए यह वरदान बन सकता है। पानी, गैस और पेट्रोल इस जमीन को भारत का गौरव बना सकता है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ बैंक अकाउंट की जानकारी ना देने का मामला दर्ज किया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या उनके परिवार का जिनेवा में खाता है। अमरिंदर सिंह से यह सवाल पूछा जाना चाहिए। मैं अधिकारियों से इसकी जांच करने की अपील करता हूं। कांग्रेस को बताना चाहिए उनका पूर्व सीएम पाक साफ है और अगर कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती तो उसे बताना चाहिए वो पैसा कहां रखा है और यह क्यों छुपाया गया। अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो 16 मई के बाद आने वाली सरकार जनता के सामने सारा सच लाएगी।
First Published: Saturday, April 12, 2014, 16:51