
वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद पाकिस्तान हमारे सैनिकों का सिर काटने का दुस्साहस कभी नहीं कर पायेगा जैसा कि उसने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में किया है।
शाह ने आज यहां सिगरा में पार्टी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो पाकिस्तान भारतीय सीमा पर हेमराज जैसे हमारे किसी जवान का सिर कलम करने का दुस्साहस नहीं कर पायेगा।’ उन्होंने कहा `मोदी का वहां जाकर बैठना ही काफी है। पाकिस्तान अपनी जगह ठीक हो जायेगा कोई सेना की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।` शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद चीन का हेलीकाप्टर भी कभी अरुणाचल प्रदेश में उतर नहीं पायेगा।
उन्होंने कहा कि सारा देश परिवर्तन चाहता है। महंगाई, भ्रष्टाचार और घोटालों से मुक्ति चाहता है और इसके लिए उसकी पहली पसंद नरेन्द्र मोदी है जिन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सुशासन देने का अनुभव प्राप्त है। यह दावा करते हुए कि सारे देश के मतदाता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का मन बना चुके हैं, शाह ने भरोसा जताया कि वाराणसी के मतदाता मोदी को वोट देकर सीधे प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे।
शाह ने मोदी सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली और हर क्षेत्र में गुजरात की तरह विकास का भरोसा जताते हुए सपा और बसपा पर भी निशाना साधा और कहा कि लोग कांग्रेस को हराने के लिए इन्हें वोट देते हैं और यह दोनों दल केन्द्र में कांग्रेस को अपना समर्थन दे देते हैं। इसलिए कांग्रेस को हटाना है तो भाजपा को ही वोट दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 22:29