भागलपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के टीवी चैनल पर की गई अपील पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि उनका यह कहना कि वह और उनकी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करती है, यह गले नहीं उतरता है।
भागलपुर में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में ऐसा लगता है कि देश के सभी राज्य केंद्र के कथित कुशासन को समाप्त करने के लिए एक-दूसरे से स्पर्धा करने में लगे हुए हैं और उनके बीच इसको लेकर इन दिनों होड मची हुई है।
मोदी ने जनसभा में कहा कि इस गर्मी और चिलचिलाती धूप में वे तपस्या कर रहे हैं और वह उन्हें विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनका यह तप बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। मोदी ने प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री की पुत्री ने यह नहीं कहा कि उस किताब में जो कुछ कहा गया है वह गलत है बल्कि उनकी शिकायत यह है कि उनके घर की बात बाहर करके उनके साथ धोखा किया गया है जिसका मतलत यह हुआ प्रधानमंत्री का परिवार भी यह मानता है कि दस साल ऐसे ही गए हैं।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मां और बेटे ने ही राज किया है और देश को तबाह कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:38