मथुरा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी मथुरा में पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार फिल्म स्टार हेमामालिनी के पक्ष में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मथुरा में 24 अप्रैल को चुनाव होंगे। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभा के लिए अभी स्थल का चयन नहीं सका है। पार्टी पदाधिकारी इसके लिए शहर के निकट किसी बड़े एवं सुरक्षा मानकों पर खरे उतरने वाले स्थान की खोज कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 14:45