मोदी का PM बनना देश में बर्बादी लायेगा: मायावती

अमरावती: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर प्रत्यक्ष हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो देश सम्प्रदायिक हिंसा के कारण ‘बर्बाद’ हो जायेगा।

विदर्भ में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद ‘सत्ता का संतुलन’ बनाने वाली पार्टी के रूप में बनकर उभरेगी।

मायावती ने कहा, ‘ मोदी 2002 के साम्प्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार है जिससे पूरा गुजरात प्रभावित हुआ।’ मायावती ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी नहीं बख्शा और कहा, ‘ राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत पिछड़े समुदाय के लोगों और अल्पसंख्यकों चाहे वे सिख, इसाई, मुसलमान हो, उनकी बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये। ’ उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 60 वषरे में देश के पिछडेपन और कुशासन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, March 27, 2014, 18:25
First Published: Thursday, March 27, 2014, 18:25
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?