ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा महासचिव और उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रभारी अमित शाह ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। शाह ने कहा कि 24 अप्रैल को मोदी के नामांकन के साथ ही मोदी की लहर सुनामी में बदल जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिला है। दोनों चरणों के चुनाव में भाजपा 21 में से 18 सीटें जीत रही हैं। शाह ने कहा कि पिछले 10 साल से देश ठगा सा महसूस कर रहा है। भ्रष्टाचार, महंगाई, आंतरिक सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा पर जवाब देने के बजाए कांग्रेस के शीर्ष नेता निजी आरोपों पर ध्यान दे रहे हैं।
First Published: Saturday, April 19, 2014, 13:09