
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को लेकर आशंकाओं को दूर करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की तर्ज पर सरकार चलाएंगे जिसमें सभी के लिए सुरक्षा एवं सौहार्द होगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि मोदी की सरकार अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की तर्ज पर चलायी जायेगी ताकि सौहार्द, समृद्धि एवं सुरक्षा लायी जा सके। नकवी ने दावा किया कि भाजपा के प्रति अल्पसंख्यकांे में हिचक की भावना की बात करना व्यर्थ है क्योंकि वे अब पार्टी को गुण दोष के आधार पर वोट कर रहे हैं।
उन्होंने वूमैन प्रेस कोर में यहां परिसंवाद के दौरान कहा कि 1980 के दशक में भाजपा के बारे में नकारात्मक विचार थे। आज अल्पसंख्यक भाजपा को गुण या दोष के आधार पर वोट डाल रहे हैं। अब पार्टी को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। यह आज एक महत्वपूर्ण बात है। नकवी ने दावा कि भाजपा नीत सरकार ‘मुस्लिम समुदाय में व्याप्त असुरक्षा की भावना’ को समाप्त करेगी और उनकी सामाजिक आर्थिक परिस्थिति को मजबूत बनाएगी और राजनीतिक सशक्तिकरण लाएगी।
उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पार्टी टिकट वितरण में मुस्लिमों की पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर पायी लेकिन उनकी सरकार आने पर इस वर्ग के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 20:57