मोदी ने आडवाणी के छुए पैर, 'नमो' का गर्मजोशी से स्वागत

मोदी ने आडवाणी के छुए पैर, `नमो` का गर्मजोशी से स्वागतनई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की शनिवार को पहली बैठक हुई जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा सरकार गठन के बारे में चर्चा हुई।

बैठक के लिए यहां अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर चुनाव में पार्टी की विजयी अगुवाई करने वाले नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। संसदीय बोर्ड की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित हुए। यह बैठक शुरू होने से पहले मोदी आडवाणी का अभिवादन करते हुए उनके सम्मान में झुके और उनके पैर छुए, जिस पर वरिष्ठ नेता ने उन्हें गले लगा लिया।

पिछले साल मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले पर आडवाणी ने शुरू में विरोध जताते हुए भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन एक दिन बाद उन्होंने पदों से इस्तीफा देने के अपने निर्णय को वापस ले लिया। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी और नितिन गडकरी सहित 12 सदस्यीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर मोदी का अभिवादन किया।

बैठक शुरू होने से पहले भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी का भव्य स्वागत किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 15:42
First Published: Saturday, May 17, 2014, 15:42
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?