
वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब निर्वाचन आयोग ने उन्हें गंगा आरती की इजाजत दे दी है, तो फिर वह इसे क्यों मुद्दा बना रहे हैं। मोदी को गंगा आरती की इजाजत देने वाली निर्वाचन आयोग की चिट्ठी को दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा कि धार्मिक कार्य करने के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति की जरूरत नहीं थी। निर्वाचन आयोग की अनुमति की जरूरत सिर्फ राजनीतिक गतिविधियों में होती है।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी क्यों नहीं आरती करते? क्यों इसे राजनीतिक रूप दे रहे हैं? मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी मंशा साफ होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थित मंदिरों में प्रवेश से उन्हें किसी ने नहीं रोका।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को दोबारा मंदिर जाऊंगा। निर्वाचन आयोग ने मोदी को वाराणसी में रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:27