मोदी ने ट्वीट कर मांगा समर्थन और आशीर्वाद

by Sanjeev Kumar Dubey
मोदी ने ट्वीट कर मांगा समर्थन और आशीर्वादज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचने से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपने लिए समर्थन और दुआएं मांगी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है- मैं पार्टी के नेतृत्व को धन्यवाद अदा करता हूं जिसने मुझे वाराणसी से चुनाव लड़ने को चुना है। उन्होंने कहा कि यह शहर इतिहास, संस्कृति, परंपरा और आध्यात्म की गाथा कहता है।



मोदी ने आगे कहा है कि मित्रों आज मैं वाराणसी नामांकन भरने के लिए जा रहा हू्ं। मुझे इस यात्रा को शुरू करने से पहले आप सबका समर्थन और आशीर्वाद चाहिए।

उन्होंने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में लोगों से भारी वोटिंग की अपील की है उन्होंने कहा है कि मतदान के इस लोकतंत्र में युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा।




मोदी ने ट्वीट के जरिए देशभर के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि वह बिना थके-हारे देशभर में अपना काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तिथि है। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस से अजय राय चुनावी मैदान में हैं।

First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:09
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:09
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?