ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को युवाओं से मतदान करने का आग्रह किया। गौर हो कि मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मोदी ने आज ट्विटर पर लिखा, `युवाओं से मेरा विशेष आग्रह है, खुद भी मतदान करें और अपने परिवार और दोस्तों को भी मतदान केंद्र तक लेकर जाएं।` उन्होंने आगे लिखा कि आज (सोमवार) 2014 लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। तीन राज्यों में 41 सीटों पर और पश्चिम बंगाल में विधानसभा की सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। जनता से मेरा आग्रह है कि भारी से भारी संख्या में मतदान करें।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज 41 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मोदी ने ट्विटर पर डाले गए एक संदेश में सभी 41 लोकसभा सीटों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आकर मतदान करने की अपील की।
गौर हो कि अधिकारियों ने वाराणसी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए करीब 45,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। 1,200 से अधिक मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बाकी करीब 300 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। वाराणसी के लोकसभा चुनाव को 2014 आम चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने यहां एक विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है।
विशेष चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए हमने व्यापक इंतजाम किए गए हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, May 12, 2014, 11:06