अदूरदर्शी हैं पीएम, इसलिए नहीं दिख रहा 'मोदी लहर': जेटली

अदूरदर्शी हैं पीएम, इसलिए नहीं दिख रहा `मोदी लहर`: जेटलीअमृतसर : मोदी लहर को मीडिया की उपज बताकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद भाजपा नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ‘अदूरदर्शी’ हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ‘समर्थन’ दिखाई नहीं पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार के लोग गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए समर्थन देखकर पूरी तरह भ्रमित हैं। नरेंद्र मोदी के बारे में सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्पष्ट तौर पर मोदी के लिए समर्थन’ देखकर प्रतिक्रिया दी थी कि उन्होंने देश में मोदी की कोई लहर नहीं देखी।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह में दूरदृष्टि का अभाव हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें मोदी की लहर दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि यह बात है कि वह देख रहे हैं लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कल मोदी लहर को मीडिया की उपज बताकर खारिज कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:23
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?