मोदी की सुनामी में बह जाएगी सपा, बसपा, कांग्रेस : अमित शाह

मोदी की सुनामी में बह जाएगी सपा, बसपा, कांग्रेस : अमित शाह वाराणसी : नरेन्द्र मोदी के करीबी अमित शाह ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश में मोदी लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है और इसमें सपा, बसपा और कांग्रेस (सबका) बह जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनामी पूरे देश में फैल रही है।

उत्तरप्रदेश के पार्टी प्रभारी शाह ने कहा कि वाराणसी में मोदी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन से अब इस बारे में कोई संदेह नहीं रह गया है कि केंद्र में गुजरात के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनेगी। मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शाह ने कहा, ‘अभी तक उत्तरप्रदेश में मोदी लहर थी। लेकिन अब उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यह लहर सुनामी में तब्दील हो गई है। इससे पार्टी को बिहार और अन्य राज्यों में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘इस सुनामी के कारण उत्तरप्रदेश में कांग्रेस, सपा और बसपा बह जाएंगे। यह निश्चित हो गया है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी।’ शंखनाद की गूंजती ध्वनि और गुलाब के फूलों की बौछार के बीच 63 वर्षीय मोदी ने लाहुराबीर से कचहरी तक तीन किलोमीटर का रास्ता सजे हुए खुले ट्रक में तय किया और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में उपस्थित उत्साहित समर्थकों का अभिवादन किया।

मोदी की तस्वीर वाली टी शर्ट पहने और मोदी का मुखौटा लगाये भाजपा का झंडा लिये लोग पूरे रास्ते पर भारी संख्या में खड़े थे। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की एक झलक पाने के लिए रास्ते के दोनों ओर मकानों की बालकनी और छतों पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस सीट पर मोदी के मुकाबले आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 20:23
First Published: Thursday, April 24, 2014, 20:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?