मोदी लहर नहीं है, बस एक जहर है: शाजिया

मोदी लहर नहीं है, बस एक जहर है: शाजियाअहमदाबाद: आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के एजेंट हैं और और कहा कि देश में कोई मोदी लहर नहीं है ।

उन्होंने कहा, ‘कोई मोदी लहर नहीं है, बस यह एक जहर है । ’ यहां वात्वा इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप (नरेंद्र मोदी) अरविन्द केजरीवाल को एके 49, पाकिस्तान का एजेंट कहते हो । आप किसके एजेंट हैं ? आप बड़े उद्योगपतियों के एजेंट हैं, जबकि केजरीवाल आम आदमी के एजेंट हैं । ’ मोदी के निजी जीवन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हम सुनते हैं कि कोई बच्चा किसी परिवार में पैदा होता है । लेकिन पिछले कुछ दिन से हमने सुना है और समाचार देखा है कि एक पत्नी का जन्म हुआ है ।’ उन्होंने कहा कि मोदी भूल जाने की बीमारी से पीड़ित हैं और इसीलिए वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भूल गए । ‘वह अपनी पत्नी को भी भूल गए और वह लोगों को भी भूल जाएंगे ।’ पुलिस ने इस बीच, उन्हें रोकने की कोशिश की क्योंकि चुनाव प्रचार की अवधि खत्म हो गई थी ।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 08:19
First Published: Thursday, April 24, 2014, 08:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?