
डोडा (जम्मू कश्मीर) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर अडाणी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला बोला है और कहा कि गुजरात के उद्योगपति को सबकुछ दिया गया वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह को बाहर कर दिया गया।
उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के समर्थन में यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आडवाणी को बाहर कर दिया गया, जसवंत सिंह को बाहर कर दिया गया और अडाणी को ले लिया गया।’ राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मोदी की शादी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि विपक्षी दल जहां महिलाओं की सुरक्षा की बात करता है लेकिन अनेक चुनाव लड़ चुके उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का पहले जिक्र नहीं किया।
उन्होंने कहा, ‘क्या आपको नहीं पता कि वह अब तक कितने चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार बताया है कि वह शादीशुदा हैं। दिल्ली में वह महिलाओं की इज्जत की बात करते हैं लेकिन उनकी पत्नी का नाम हलफनामे में नहीं पहुंचता।’ मोदी ने पहली बार अपने हलफनामे में अपने शादीशुदा होने की बात स्वीकारी है और वड़ोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरते हुए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे में पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 17:24