बिहार में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी

बिहार में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिहार के दरभंगा, मधुबनी तथा सहरसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के आगमन को लेकर तीनों स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि मोदी दोपहर 1.30 मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के सहरसा स्थित पटेल मैदान में, 2.30 बजे मधुबनी में तथा अपराह्न करीब 3.30 बजे दरभंगा के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मधेपुरा से विजय कुमार कुशवाहा, जबकि मधुबनी से हुकूमदेव नारायण और दरभंगा से कीर्ति आजाद भाजपा के उम्मीदवार हैं। इन सभी क्षेत्रों में 30 अप्रैल को मतदान होना है।

इससे पहले मोदी 27 मार्च को बिहार के गया व सासाराम, दो अप्रैल को नवादा व बक्सर, 10 अप्रैल को जहानाबाद, पटना और आरा में तथा 19 अप्रैल को कटिहार व सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:53
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?