मोदी आज तेलंगाना क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार

मोदी आज तेलंगाना क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचारज़ी मीडिया ब्‍यूरो

हैदराबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना क्षेत्र में निजामाबाद, करीमनगर और महबूबनगर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार, मोदी आज महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश में कुल छह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। निजामाबाद और करीमनगर में उनकी जनसभा आज दोपहर में होगी।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू महबूबनगर और हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में जनसभाओं में मोदी के साथ नजर आएंगे। तेलुगु फिल्म स्टार पवन कल्याण भी हैदराबाद में इन दोनों नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे। हाल ही में जन सेना पार्टी बनाने वाले पवन कल्याण ने तेदेपा भाजपा गठबंधन का समर्थन करने का वादा किया था।

भाजपा ने यहां मोदी का चुनाव प्रचार अभियान कार्यक्रम जारी किया लेकिन उसने यह नहीं बताया कि पवन कल्याण अन्य जनसभाओं में भी हिस्सा लेंगे या नहीं। तेदेपा सांसद वाई सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि समयाभाव के चलते चंद्रबाबू नायडू केवल महबूबनगर और हैदराबाद की ही सभाओं में शामिल होंगे। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मोदी और चंद्रबाबू नायडू मई के पहले सप्ताह में तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में ऐसी और रैलियों में शामिल होंगे। आंध्रप्रदेश में सात मई को मतदान है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:18
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?