
करौली (राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है। गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है उससे लगता है कि यदि आज भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है।
आज यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मोदी गुजरात में विकास की बात करतें है लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि मोदी चाहते है कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौपी दी जायें। लेकिन गुजरात में क्या हुआ, गुजरात के लोगो ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गये।
उन्होंने कहा, एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आयें और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाउ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोडने के लिये कह रही है कि वे (किसान) लोग बाहर से आयें है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है। उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो इसलिये यहां से जाओ। उन्होंने कहा यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता।
राहुल ने कहा कि बीकानेर के बराबर 45,000 एकड़ जमीन गुजरात के एक उद्योगपति को सिर्फ 300 करोड रूपये में दे दी गई यानी एक रूपये में एक वर्ग मीटर के हिसाब से। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल एक टॉफी माडल है क्योंकि एक रूपये में टॉफी आती है। उन्होंने कहा कि यदि आपके नाम के आगे अडाणी लिखा है तो किसानों की जमीन टॉफी मॉडल के अंतर्गत आपको भी इसी दर पर मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि उनके (मोदी) के लिये विकास का मतलब केवल चुनिंदा उद्योगपतियों के विकास से है, आम जनता से नहीं। वहां टेक्सटाईल इंड्रस्ट्रीज बंद हो गई है। किसानों की जमीन छीनी जा रही है और यदि आपके पास 11.50 रूपये है तो आप गुजरात में गरीब नहीं है यह गुजरात की वास्तविकता है।
राहुल ने कहा कि संप्रग सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों को अधिकार दियें है जिसमें मनरेगा, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार आदि शामिल है। लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री ने सूचना के अधिकार का फायदा गुजरात की जनता को नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है, आरटीआई कमिश्नर नहीं है क्योंकि जिस दिन से ये लोग काम शुरू करेंगे उस दिन गुजरात मॉडल का गुब्बारा फूट जायेगा और जमीन पर आ जायेगा।
संप्रग सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार ने 15 करोड लोगों को गरीबी से निकाला है। गरीबी रेखा से उपर सत्तर करोड लोग मध्यवर्ग के नीचे है। आने वाले पांच वर्षों में एक नया मध्य वर्ग तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम इनको अधिकार देंगे कि ये अपने बच्चों को छात्रवृत्ति के जरिए, ऋण और अन्य साधनों से शिक्षा दिला सकें।
राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग दावा करते है उनकी :भाजपा: सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा सडके बनाई और बिजली का उत्पादन किया। लेकिन सच्चाई यह है कि हमने उनसे तीन गुना ज्यादा सडके बनाई है और दुगनी बिजली का उत्पादन किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा काम किया था। उन्होंने कहा कि हमने विनिर्माण उद्योग गलियारा का काम जापान की सहायता से शुरू कर दिया है इसमें दिल्ली से मुम्बई तक, मुम्बई से बेंगलूर तक, चेन्नई और दिल्ली से कोलकत्ता तक के गलियारे से लाखों लेागो को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि दो हिन्दुस्तान हो.. एक अमीरों और उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का, जिसमें गरीबों के लिये शिक्षा और रोजगार की काई सुविधा न हो। विपक्ष के लोग महाराष्ट्र के लोगों को उत्तरप्रदेश के लोगों से लडवातें है। हमारा उद्देश्य सबको साथ लेकर चलने का है। हम चाहते हैं कि गरीब को अधिकार मिले और देश की प्रगति और विकास का फायदा उन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों, दलितों, किसानों के लिये काम करती है जबकि विपक्ष भाजपा केवल पांच छह उद्योगपतियों से सरकार चलाना चाहती है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जिस तरह से राजस्थान की पूर्व सरकार ने मुफ्त दवा योजना राज्य में लागू की उस तरह से मुफ्त दवा की योजना पूरे देश में लागू की जाये। राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों में करौली-धौलपुर सीट उन पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक है जहां 24 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 20:54