भीतरी मणिपुर सीट पर 80 फीसदी से अधिक मतदान

इंफाल : भीतरी मणिपुर संसदीय सीट पर आज हुए मतदान में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव कार्यालय के सू़त्रों ने यह जानकारी दी। गुरुवार को 1256 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हो गया।

मतदान के लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोउबल और बिशनपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में 11713 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था जिसमें अर्ध सैनिक बल एवं राज्य पुलिस के जवाब शामिल हैं।

सू़त्रों ने बताया कि बिशनपुर जिले के लेइमारम में एक भी वोट नहीं डाला गया क्योंकि मतदाता इस क्षेत्र से पुलिस प्रभारी के स्थानांतरण की मांग करते हुए वोट डालने नहीं आए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:10
First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?