सर्वाधिक 9 बार लोकसभा सांसद बने वसुदेव आचार्य और मणिक राव होदिया

नई दिल्ली : देश के लोकसभा चुनाव के इतिहास में माकपा के वासुदेव आचार्य और कांग्रेस के मणिक राव होदिया के नाम सर्वाधिक नौ बार सांसद चुने जाने का रिकॉर्ड है। भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वासुदेव आचार्य और मणिक राव होदिया 7वीं से 15वीं लोकसभा तक नौ बार सांसद निर्वाचित हुए।

केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के आठ बार सांसद चुने गए । 11वीं लोकसभा को छोड़कर नाथ 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे।

सात बार लोकसभा के लिए चुने जाने वालों में ममता बनर्जी, पी चिदंबरम, रामचंद्र डोम, सुमित्रा महाजन, करिया मुंडा, विलास मुत्तेमवार, हरिण पाठक, शरद पवार, बाबू बान रियान, अजरुन चरण सेठी, शिबू सोरेन, शरद यादव शामिल हैं।

छह बार लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वालों में लालकृष्ण आडवाणी, ई अहमद, एस पी अनन्यगिरि, रमेश वैश, चिंत मोहन, विरेन सिंह इंगती, मेनका गांधी, विजय कृष्ण हांडिक, एम रामचंद्रन, के एच मुनियप्पा, अजीत सिंह शामिल हैं।

पांच बार लोकसभा के लिए चुने जाने वालों में अनंत कुमार, एच डी देवगौड़ा, टी आर बालू, अशोक अर्गल, अनंत गीते, पवन सिंह घाटोवार, मुरली मनोहर जोशी, मीरा कुमार, लालू प्रसाद, जयपाल रेड्डी, रघुवंश प्रसाद सिंह, वीरभद्र सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, मुलायम सिंह यादव शामिल हैं।


(एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 16:24
First Published: Sunday, April 13, 2014, 16:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?