‘मां-बेटे की सरकार’ ने घोटाले वाला भारत बनाया: मोदी

‘मां-बेटे की सरकार’ ने घोटाले वाला भारत बनाया: मोदीमदनपल्ले (आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तेलुगु गौरव जगाते हुए आरोप लगाया कि संप्रग सरकार ने तेलुगु लोगों का बार बार अपमान किया है तथा लोगों को विश्वास में लिए बिना ही आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर दिया।

मोदी ने सीमांध्र का अपना तूफानी दौरा शुरू करते हुए चित्तूर जिले के मदनपल्ले में कहा, ‘मां-बेटे और दिल्ली की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जब भी मौका मिला तेलुगु लोगों का अपमान किया। उन्होंने सीमांध्र और तेलंगाना बना दिया लेकिन उन्होंने यहां के लोगों को विश्वास में नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘मां ओर बेटे की सरकार ने दो जून की तारीख तय की (जब दोनों राज्य अस्तित्व में आ जाएंगे) क्योंकि यह इटली का स्थापना दिवस भी है।’ 63 वर्षीय मोदी ने कहा कि देश ‘मां और बेटे की सरकार’ में ‘घोटाले वाला भारत’ बन गया है और अब देश को ‘योजना वाला भारत’ बनना चाहिए जिसमें लोगों के लिए कल्याणकारी और विकास योजनाएं क्रियान्वित हों। (एजेंसी)


First Published: Thursday, May 1, 2014, 16:36
First Published: Thursday, May 1, 2014, 16:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?